You Probably Had No Idea How Some Of Your Favourite Fruits, Vegetables And Spices Grow
Posted by Admin on 6:15 PM
ज़िंदगी को जियो.. खूब जियो ।।
Posted by Admin on 2:18 PM
ज़िंदगी को जियो.. खूब जियो ।।
जब मैं छोटा था,
शायद दुनिया
बहुत बड़ी हुआ करती थी..
मुझे याद है
मेरे घर से "स्कूल" तक का
वो रास्ता,
क्या क्या
नहीं था वहां,
चाट के ठेले,
जलेबी की दुकान,
बर्फ के गोले
सब कुछ,
अब वहां
"मोबाइल शॉप",
"विडियो पार्लर" हैं,
फिर भी
सब सूना है..
शायद
अब दुनिया
सिमट रही है...
.
.
.
जब
मैं छोटा था,
शायद
शामें बहुत लम्बी
हुआ करती थीं...
मैं हाथ में
पतंग की डोर पकड़े,
घंटों उड़ा करता था,
वो लम्बी
"साइकिल रेस",
वो बचपन के खेल,
वो
हर शाम
थक के चूर हो जाना,
अब
शाम नहीं होती,
दिन ढलता है
और
सीधे रात हो जाती है.
शायद
वक्त सिमट रहा है..
जब
मैं छोटा था,
शायद दोस्ती
बहुत गहरी
हुआ करती थी,
दिन भर
वो हुजूम बनाकर
खेलना,
वो
दोस्तों के
घर का खाना,
वो
लड़कियों की
बातें,
वो
साथ रोना...
अब भी
मेरे कई दोस्त हैं,
पर दोस्ती
जाने कहाँ है,
जब भी
"traffic signal"
पर मिलते हैं
"Hi" हो जाती है,
और
अपने अपने
रास्ते चल देते हैं,
होली,
दीवाली,
जन्मदिन,
नए साल पर
बस SMS आ जाते हैं,
शायद
अब रिश्ते
बदल रहें हैं..
.ं
जब
मैं छोटा था,
तब खेल भी
अजीब हुआ करते थे,
छुपन छुपाई,
लंगडी टांग,
पोषम पा,
टिप्पी टीपी टाप.
अब
internet, office,
से फुर्सत ही नहीं मिलती..
शायद
ज़िन्दगी
बदल रही है.
.
.
जिंदगी का
सबसे बड़ा सच
यही है..
जो अकसर क़ब्रिस्तान के बाहर
बोर्ड पर
लिखा होता है...
"मंजिल तो
यही थी,
बस
जिंदगी गुज़र गयी मेरी
यहाँ आते आते"
.
ज़िंदगी का लम्हा
बहुत छोटा सा है...
कल की
कोई बुनियाद नहीं है
और आने वाला कल
सिर्फ सपने में ही है..
अब
बच गए
इस पल में..
तमन्नाओं से भर
इस जिंदगी में
हम सिर्फ भाग रहे हैं.
कुछ रफ़्तार
धीमी करो,
और
इस ज़िंदगी को जियो..
खूब जियो ।।
Thought For The Day
Posted by Admin on 2:28 PM
Believe - While others are doubting
Plan - While others are playing
Study - While others are sleeping
Decide - While others are delaying
Prepare - While others are day dreaming
Begin - While others are procrastinating
Work - While others are waiting
Save - While others are wasting
Listen - While others are talking
Smile - While others are pouting
Commend - While others are criticizing
Persist - While others are quitting.
Happy Sunday, Good Morning......!!
Posted by Admin on 12:22 PM
G o_O d
/\/\ o R n I n G
Have A Lovely
S U N D A Y (-.=)
May This Sunday Bring You
Out Of Stress And All Bad Things Of The Week
So You Can Start A New Week
With A Fresh And Happy Mood.
Before The Sun Rises
Today Let Me Beautify Each Of Its Rays
With Lots Of Serenity And Success
For You And Your Loved Ones.
Wish You A Happy Sunday Morning.
Chahe ghussa karo,
Chahe galiyan do,
chahe sir pito,
Chahe mobile toro,
chahe ghar ka saman bikhair do
Hum tu isi time GOOD MORNING kahenge